शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

कत्रीना कैफ - 4

कत्रीना कैफ - Katrina Kaif

एक अंजुमन,
इतनी उल्फत,
हो गयी है,
तुझसे,
तेरा बिना,
अब रहा,
नहीं जाता,
दूर न जा मुझसे,

जानिब तेरे,
जमाना खड़ा है,
मैं तो अकेला हूँ,
प्यार कर मुझसे,
आगाज़ कर रहा हूँ,
अपने दिल का,
हाल कह रहा हूँ,
तुझसे,

तू आरजू है,
दिल की,
तू जुबान है,
दिल की,
तू धड़कन है,
दिल की,
तू अंजुमन है,
दिल की,
तुझे देखे बिना,
धडकता नहीं,
दिल मेरा,
तू दूर है,
तो क्या,
तेरी तस्वीर से,
बसा,
दिल मेरा,

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें