गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

आप न आये

आप न आये,
महफ़िल में,
बात,
किससे करें,

मसरूफ हैं,
अपने-अपनों में,
बात,
किससे करें,

बैठे हैं,
तन्हा,
महफ़िल में,
बात,
किससे करें,

निगाहें,
टेके हैं,
दर पे,
बात,
किससे करें,

इंतज़ार हैं,
आपका,
कर रहे,
बात,
किससे करें,

हो गए हैं,
मायूस,
अब,
बात,
किससे करें,

जा रहे,
महफ़िल से,
अब,
बात,
किससे करें,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें