मानिन्द सी जिन्दगी है, इक बार तो मिल जा |
जाना है अब जहां से, इक बार तो मिल जा |
देख लूं तुझे, तेरा दीदार कर लूं |
तेरी तस्वीर को ताज़ा कर लूं |
रुक जाती हैं सांसें, थम जाती हैं धडकनें |
जब वो लम्हा, निकलता है फडकने |
जाना है अब जहां से, इक बार तो मिल जा |
देख लूं तुझे, तेरा दीदार कर लूं |
तेरी तस्वीर को ताज़ा कर लूं |
रुक जाती हैं सांसें, थम जाती हैं धडकनें |
जब वो लम्हा, निकलता है फडकने |
मानिन्द सी जिन्दगी है, इक बार तो मिल जा |
जवाब देंहटाएंजाना है अब जहां से, इक बार तो मिल जा |
bahut shandar sundar bhavon se bhari aapki abhivyakti.badhai.
प्रभावी करती अभिव्यक्ति ........ आभार !
जवाब देंहटाएंशालिनी कौशिक जी
जवाब देंहटाएंआपके तार्रुफ़ का,
आपकी हौसला अफजाई का,
आपके बड़प्पन का,
तहे दिल से शुक्रिया,
अदा करता हूँ,
आपने इस जहाँ से मेरा तार्रुफ़ करवाया |
आपने इस जहाँ से मुझे जुड़वाया |
आपने इस जहाँ से मुझे प्यार दिलवाया |
आपका तहे दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया |