बुधवार, 22 जून 2011

तेरे घने

तेरे घने बालों की कसम तुझपर यह फबते हैं |
तुझे देखकर लोग तभी तो फब्तियां कसते हैं |
बुरा न मान मैं तो तुझे मान दे रहा हूँ |
तेरे फन को और एक फैन दे रहा हूँ |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें