गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

आप वहाँ

आप वहाँ,
अपने दिल को,
थाम,
बैठे हो,

हम यहाँ,
अपने दिल को,
थाम,
बैठे हैं,

कुछ शाम,
आप,
गुज़ार,
लेते हो,

कुछ शाम,
हम,
गुज़ार,
लेते हैं,

यूँ ही,
दिन-रात,
आप,
काट,
लेते हो,

यूँ ही,
दिन-रात,
हम,
काट,
लेते हैं,

आप,
हमें,
याद,
कर लेते हो,

हम,
आपको,
याद,
कर लेते हैं,

हमारी धड़कने,
आप,
सुन,
लेते हो,

आपकी धड़कने,
हम,
सुन,
लेते हैं,

हमारे,
दिल से,
आप,
जी,
लेते हो,

आपके,
दिल से,
हम,
जी,
लेते हैं,

हमारे,
इंतज़ार में,
आप,
बैठे हो,

आपके,
इंतज़ार में,
हम,
बैठे हैं,


.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें